मुजफ्फरनगर : किसान मजदूर सम्मेलन में मंत्री ने दिया ये बयान
मुजफ्फरनगर जनपद के महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में कृषि कानून बिल के समर्थन व जम्मू कश्मीर में 11 फीट ऊँची भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के पक्ष में हिंद किसान मजदूर समिति के बैनर तले एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर जनपद के महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में कृषि कानून बिल के समर्थन व जम्मू कश्मीर में 11 फीट ऊँची भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के पक्ष में हिंद किसान मजदूर समिति के बैनर तले एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस विशाल किसान मजदूर जनसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुख्य अतिथि रहे। जहां उन्होंने मंच से बोलते हुए कृषि कानून का समर्थन करने के साथ-साथ कृषि कानून के बारे में एक भी बुराई बताने की विपक्ष से मांग की, तो वही केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मंच से बयान देते हुए कहा अगर कृषि कानून बिल में अगर कोई भी उद्योगपति किसानों की जमीन को देश में कब जाएगा तो में सबसे पहले पार्टी से अपना इस्तीफा देकर गांव वापस लौट जाऊंगा।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…
दरअसल आपको बता दें जीआईसी मैदान में 11 फीट ऊंची भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व हिंद मजदूर किसान समिति के प्रेरणा स्रोत चंद्रमोहन ने जलाभिषेक कर प्रतिमा को जम्मू कश्मीर में स्थापित करने के लिए रवाना कर दिया गया, तो वही मुख्य अतिथि डॉ संजीव बालियान को किसान हाल और हथोड़ा देकर हिंद मजदूर किसान समिति ने सम्मानित किया। वही मंच से विशाल जनसभा को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बयान देते हुए कहा जो आंदोलन करने वाले किसान हैं वह भी अपने हैं और इस सरकार को किसानों और मजदूरों ने मिलकर बनाया है, कृषि कानून पर एक अफवाह फैलाई जा रही है कि किसान की जमीन हड़प ली जाएगी जिस दिन भी इस देश में किसी भी एक किसान की जमीन उद्योगपति ने हड़प ली संजीव बालियान पहला शख्स होगा जो पार्टी से इस्तीफा देकर गांव में अपने वापस लौट जाएगा, वही किसानों से कहते हुए डॉ संजीव बालियान ने कहा सरकार आपसे झुक कर बात करना चाहती है आइए और मुद्दों पर बात कीजिए सरकार आप की बनाई हुई है। मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर संजीव बालियान ने कृषि कानून बिल और किसान आंदोलन पर राजनीति कर रहे पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा, माही 11 फीट ऊंची भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का जलाभिषेक करने के बाद विशाल जनसभा को समाप्त कर दिया गया और प्रतिमा को जम्मू कश्मीर में स्थापना के लिए रवाना कर दिया गया। हिंद मजदूर किसान समिति के प्रेरणा स्रोत चंद्रमोहन ने देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की सरकार से मांग की।
Report- Sachin Johri
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :