अलीगढ़ : आदमी की आवाज के साथ 25 तरह की आवाज में बोलने वाला अफ्रीकन तोता हुआ लापता

अलीगढ़ जिले में एक बड़ा ही अजीबो-ओ-गरीब मामला सामने आया है, जहां गायब हुऐ तोते की गुमशुदगी थाने में दर्ज हुई है।

अलीगढ़ जिले में एक बड़ा ही अजीबो-ओ-गरीब मामला सामने आया है जहा गायब हुऐ तोते की गुमशुदगी थाने में दर्ज हुई है। ग्रे रंग का तोता जो इंसान की आवाज के साथ 25 तरह की आवाज में बोलता व नाम लेने के साथ सीटी भी बजाता है। वही विदेशी अफ्रीकन नस्ल का पालतू तोता उड़ कर गायब हो गया। जिसके बाद तोता मालिक ने गायब हुऐ विदेशी अफ्रीकन नस्ल के तोते की शिकायत देकर गुमशुदगी क्वारसी थाने में दर्ज कराई गई है। और ढूंढने वाले को 5 हजार इनाम में देने की बात कही है,वहीं गुमशुदगी के बाद पुलिस गायब हुऐ तोते को तलाश करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी : 50 लाख कीमत के मादक पदार्थो के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

-दरअसल अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र में रहने वाले डाक्टर एससी वार्ष्णेय की बेटी के द्वारा एक अफ्रीकन तोता ऑनलाइन मंगवाया गया,जिसका रंग ग्रे कलर का था और वह आदमी की भाषा के साथ अन्य 25 तरह की भाषाओं में बोल सकता था,वहीं महीनों तक उनकी बेटी के द्वारा तोते को पाला गया जब उनकी बेटी की शादी हो गई और वह विदेश चली गई तो तोते की देखभाल की जिम्मेदारी अपने ससुराल वालों के सुपुर्द कर गई,वहीं जब तोता ससुराल से उड़ गया तो काफी खोजबीन की गई लेकिन तोता नहीं मिला ,तोते को लेकर कोई विवाद ना हो इसलिए उनके द्वारा थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराते हुए, तोता ढूंढकर लाने वाले को 5 हजार का इनाम देने की बात कही है,साथ ही एससी वार्ष्णेय के द्वारा जगह जगह तोते के पोस्टर भी लगाए है,जिससे किसी को तोता मिल जाये तो उनको वापस करके अपना इनाम वापस ले जाए।

वहीं क्षेत्राधिकारी तृतीय अनिल सामान्य द्वारा बताया गया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले डॉ एस.सी वार्ष्णेय के द्वारा एक कॉम्पलेण्ड दी गई कि उनका विदेशी अफ्रीकन नस्ल का एक पालतू तोता गायब हो गया है जिस सूचना पर जीडी के अन्दर इस शिकायत का इंद्राज करते हुए पंपलेट बटवा दिए गए हैं। जहा गायब तोते की तलाश की जा रही है। चूंकि पक्षी है और अपने आप उड़ कर गया किसी ने उसकी चोरी या अन्य घटना नहीं हुई है। लेकिन फिर भी पुलिस की तरफ से इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- खालिद अंसारी

Related Articles

Back to top button