Farmers Protest: भाकियू नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले भूख के आधार…

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब 100 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब 100 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भूख के आधार पर देश में कीमतें तय नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी : 50 लाख कीमत के मादक पदार्थो के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

राकेश टिकैत बोले कि रोटी पर व्यापार बरर्दाश्त नहीं किया जाएगा

किसान नेता ने ट्वीट करते हुए बोले कि रोटी पर व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम किसान का अनाज तिजोरी में बंद नहीं होने देंगे . उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भूख का व्यापार करने वाले लोग कान खोल कर सुन लें कि, भूख पर रोटी की कीमत तय नहीं होने देंगे .किसान की रोटी तिजोरी में बंद नहीं होने देंगे और न ही रोटी को बाजार की वस्तु बनने देंगे.

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) तीनों नए कृषि कानूनों पर सरकार को घेरते हुए बोला कि ये तीनों नए कृषि कानून केवल व्यापारिक पक्ष के लिए बनाए गए हैं ये कानून किसानों का गुलाम बना देंगे.

ये भी पढ़ें- बंगाल में विरोधियों को चित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तैयार की ये खास रणनीति…

उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच दशकों से सरकारे उपभोक्ताओं को खुश करने व बिचौलियों को मुनाफा दिलाने के लिए किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने से रोकती रही है.

ये भी पढ़ें- ससुराल में दिया जाता था दहेज का ताना, शौचालय जाने पर भी किया जाता था परेशान फिर….

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया बड़ा ऐलान किया हैं. संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 16 जिलों में ट्रैक्टर मार्च करेंगे. भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) कृषि कानूनों के विरोध में जन जागरण की शुरुआत 6 मार्च को मुजफ्फरनगर के रामराज से शुभारंभ करेंगे.  27 मार्च को गाजीपुर में जन जागरण का समापन होगा.

Related Articles

Back to top button