ससुराल में दिया जाता था दहेज का ताना, शौचालय जाने पर भी किया जाता था परेशान फिर….

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता के मायके वालों ने सराय अकिल पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में एक विवाहिता 3 दिनों पहले आग से झूलस गई थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई है।

पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता के मायके वालों ने सराय अकिल पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

सर्वेश कुमार के साथ मई 2020 में हुई थी

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबावा पूरब गांव निवासी धर्मपाल की बेटी रंजना देवी की शादी सराय अकिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में सर्वेश कुमार के साथ मई 2020 में हुई थी।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: एक ऐसे भिखारी की कहानी जिसके नाम से हैं बंगला और वो है करोड़ों रुपयों का मालिक

विवाहिता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती

शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली जनों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा, 2 मार्च को विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से झुलस गई। जिस पर विवाहिता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहा इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। मौत से पहले मृतका ने ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसको हर वक्त प्रताड़ित किया जाता था। कम दहेज़ लाने के लिये ताना मारते थे। उसको राशन देना बंद कर दिया गया था।

इतना ही नही शौचालय में भी जाने से मना कर दिया गया। जब घर जाने के लिये कहा तो मेरे पिता को गाली दी गयी। ये सब बातें इतनी बुरी लगी कि हमने खुद अपने से आग लगा लिया। ने  सूचना पाकर थाना सराय अकिल पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

रिपोर्ट- सैफ रिजवी

Related Articles

Back to top button