एटा: पंचायत चुनाव में बलबाइयों से निपटने के लिए एटा पुलिस ने की खास तैयारी
बलबा ड्रिल का रिहर्सल कर चुनाव में गड़बड़ी या उत्पात मचाने बालों से निपटने के लिए खींचा गया खाका
panchayat elections: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने, बूथ कैप्चरिंग और बलबा करने जैसी घटनाओं से पूर्व के चुनावों से गुजर चुका है। पूर्व में हुए चुनाव में बूथ कैप्चरिंग, और गड़बड़ी करने बलबा की ऐसी घटना न हो सके इसलिए जिला प्रशासन ने खास तैयारी कर ली है।
पुलिस कर्मियों को बलबाइयों से कैसे निपटना है
जिलाधिकारी एटा विभा चहल के निर्देशन में पुलिस लाइन एटा के प्रांगड़ में बलबा ड्रिल का आयोजन किया गया।जिसमें पुलिस कर्मियों को बलबाइयों से कैसे निपटना है
ये भी पढ़ें- झांसी: दुल्हन के घर चल रही थी बारात की तैयारियां, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
उसका रिहर्सल कराया गया।एंटी राइड गन,एस एल आर,ए के 47 ,रिवाल्वर,पिस्टल सभी हथियारों को खोलना,बंद करना और चलाने का रिहर्सल कराया गया।
बलबाइयों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं
बलबा होने की दशा में बलबाइयों पर हल्का बल प्रयोग कर समझा बुझा कर शांति पूर्ण मतदान कराया जाना ही बलबा ड्रिल रिहर्सल का मकशद था।
बलबाइयों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली
एटा जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती रही है।इसलिए पुलिस प्रशासन ने भी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने,अराजक तत्वों और बलबाइयों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
रिपोर्ट- विकास दूबे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :