झांसी: दुल्हन के घर चल रही थी बारात की तैयारियां, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

 गुरुवार को मऊ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला गांधी गंज में रहने वाले बबलू खान जो एक प्राइवेट ड्राइवर है। उसकी पुत्री की शादी की तैयारियां चल रही थी।

 झांसी के मऊरानीपुर में दुल्हन (bride) के घर बारात आने से पहले ही उसका मकान धराशाई हो गया। जिससे दान दहेज का सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चल रही शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई। तथा मकान धराशाई हो जाने से लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए।

शाम के समय उसके दरवाजे बारात आनी थी

गुरुवार को मऊ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला गांधी गंज में रहने वाले बबलू खान जो एक प्राइवेट ड्राइवर है। उसकी पुत्री की शादी की तैयारियां चल रही थी। तथा गुरुवार को ही शाम के समय उसके दरवाजे बारात आनी थी।

एक तरफ जहां शादी समारोह में शामिल हुए लोग खुशियों से फूले नहीं समा रहे थे। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनकी खुशियां किस तरह मातम में तब्दील हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: एक ऐसे भिखारी की कहानी जिसके नाम से हैं बंगला और वो है करोड़ों रुपयों का मालिक

गुरुवार को लगभग 11:00 बजे जब सभी लोग बारात के आने की तैयारियों में जुटे हुए थे तभी अचानक कच्चा मकान धराशाई हो गया जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया है कि बबलू खान एक प्राइवेट ड्राइवर है और उसकी पुत्री की शादी में सभी प्राइवेट ड्राइवरों ने सहयोग राशि एकत्र कर पुत्री की शादी में सहयोग किया था। और अब ऐसे में मकान धराशाई हो जाने से दुल्हन के पिता के माथे पर चिंता की लकीरें छा गई है।

सकुशल खुशी खुशी करवाए जाने की मांग

तो वही पिता कोचिंग से देख दुल्हन भी फूट फूट कर रो पडी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और तहसील प्रशासन को मिलते हैं मौके पर पहुंचे प्रशासन ने मौका मुआयना कर कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वही दुल्हन के पिता ने सरकार से बेटी की शादी को सकुशल खुशी खुशी करवाए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट- राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button