मऊ: थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्र्तगत वर्ष 2019 में इन्द्रजीत चैहान का हुआ था अपहरण, 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी।

मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक मऊ  सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी। जब जरिये मुखबिर की सूचना पर बड़हलगंज रोडवेज के पास से मु0अ0सं0 369/19 धारा 364,120बी,34,302,307,201 भादवि में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त क्रमशः खुर्शीद पुत्र नासिर अली व सोनू उर्फ असलम पुत्र रफीक निवासीगण धौरहरा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

ये भी पढ़ें- अश्लील फिल्म देख कर नाबालिग युवक ने किया था ‘घिनौना काम’ का प्रयास, हुए ये चौंका देने वाले खुलासे

कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में हम लोग इन्द्रजीत चैहान सहित 4-5 लोगों से विदेश जाने को लेकर वीजा बनवाने के लिये ढाई लाख रुपये लिये थे। इन्द्रजीत चैहान व उसका साथी सूर्यभान खलीलाबाद वीजा बनने की जानकारी के लिये गये थे तो 02 साल की जगह 03 माह के टूरिस्ट वीजा की बात सुनकर दोनों अपने रुपये वापस मांगने लगे। तत्पश्चात इन्द्रजीत चैहान को मेडिकल कराने के बहाने ले जाते समय गोरखपुर सहजनवा नदी के पास उसका गला दबाकर बेहोश कर दिये तथा सर कुचलकर हत्या करने के उपरांत झाड़ियों में वहीं छिपा दिये थे।

रिपोर्ट- उमाकांत

Related Articles

Back to top button