फ़िरोज़ाबाद : निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए साक्षी महाराज, कही ये बात
उन्नाव के सांसद भाजपा के बड़े नेता साक्षी महाराज आज फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए।
उन्नाव के सांसद भाजपा के बड़े नेता साक्षी महाराज आज फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए। जहां उन्होंने गैस की बढ़ती कीमतों पर बताया कि पहले की तुलना में गैस अब सस्ती है। यह भी कहा कि यह राम राज्य है।
ये भी पढ़ें- अश्लील फिल्म देख कर नाबालिग युवक ने किया था ‘घिनौना काम’ का प्रयास, हुए ये चौंका देने वाले खुलासे
2014 से पहले हिंदुस्तान में नोट कर लीजिए 13 करोड़ गैस कनेक्शन थे और 13 करोड़ गैस कनेक्शन वालो को उस समय की यूपीए सरकार गैस नहीं दे पा रही थी। लंबी लंबी कतारें लगती थी। और आप याद करिए 2012 को 2012 का दौर था 13 सौ का सिलेंडर , 11 सौ का सिलेंडर ब्लैक में किसी कीमत पर मिल ही नहीं रहा था। यह स्थिति थी।
अगर आज 833 का है और उस समय साढ़े बारह सौ का था। आज सस्ता है कि तब सस्ता था। 2014 से लेकर 2019 तक भारत के भाग्य विधाता प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने जिस योजना की आप बात करते हैं। उसके अंतर्गत फ्री में 15 करोड़ गैस कनेक्शन बांट दिए। 65 साल में 13 करोड़ और 5 साल में 15 करोड़ वह भी फ्री में जो 13 करोड पहले मिले थे वह फ्री में नहीं थे। ब्लैक में मिले तो पैसे से मिले थे।
बहुत सारे एमपी उसमें गैस कूपन बेचते थे। 5 साल में हमने 15 करोड़ दे दिए वह भी फ्री में दे दिए। तो अब 15 करोड़ यह 13 करोड़ वह 28 करोड़ हो गए। कहीं आपको लाइन दिखाई दे रही है। तो यह राम का युग है इतना बढ़िया है मोदी जी ने कर दिया है उसकी प्रशंसा करनी चाहिए आप पहले से तुलना करो।
रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर, फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :