बाँदा- गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत पुलिस की कार्यवाही जारी

यूपी में आगामी पंचायती व प्रधानी के चुनाव को लेकर प्रदेश की पुलिस के द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है।

यूपी में आगामी पंचायती व प्रधानी के चुनाव को लेकर प्रदेश की पुलिस के द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते तमाम आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इतना ही नही तमाम अपराधियों को जिलाबदर भी करने का काम किया जा रहा है। इसी के चलते बाँदा जनपद में भी अभियान चलाया जा रहा है और गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ट्रेन किराए से ज्यादा महंगा हो गया प्लेटफॉर्म का टिकट !

वहीं पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि पुलिस के द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने का काम किया जा रहा है जिस तरह से अपराधियों के द्वारा गैंग बनाकर काम किया जाता है इसके लिए उन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है और महिलाओं से संबंधित मामलों के चलते गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है अगर अभी तक की बात करें तो अवैध कार्यों में लिप्त लगभग 70 से अधिक लोगों को जिला बदर किया जा चुका है इन अपराधियों के द्वारा अवैध तरीके से जो संपत्ति अर्जित की गई थी उसको भी हम लोगों के द्वारा जप्त करने का काम किया गया है इसके तहत अभी तक लगभग दो करोड़ से ऊपर की संपत्ति को जप्त करने का काम किया गया है और गैंगस्टर के तहत होने वाली कारवाही में अभी तक लगभग 100 से ज्यादा लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया गया है यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ।

Report-इल्यास खान

Related Articles

Back to top button