उत्तर प्रदेश के आगामी पंचायत चुुनाव के लिए पंचायती राज ने जारी की आरक्षण सूची, देखें लिस्ट…

उत्तर प्रदेश में अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग ने बीते मंगलवार को आरक्षण की सूची जारी कर दी है.

उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के लिए पंचायती राज विभाग ने बीते मंगलवार को आरक्षण की सूची जारी कर दी है. पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को लेकर महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन की सूची का लंबे समय से इंतजार कर रहा था.मंगलवार को यह इंतजार खत्म हो गया. पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत , ग्राम पंचायत के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी की गई है.पंचायती राज विभाग ने इसके लिए चार से आठ मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प दिया है.

पंचायती राज ने ब्लॉक प्रमुख आरक्षण सूची 2021 जारी की-अनारक्षित सीटें 314,महिला 113,एससी 171,एसटी 05,ओबीसी, 223

वहीं ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षित सूची -पद अनारक्षित 20,368,महिला, 9,739,ओबीसी, 15,712,एससी, 12,045,एसटी, 330. बता दें कि कुल ग्राम प्रधान के पद कुल 58,194 हैं

पंचायती राज ने जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची हुई जारी की.

जिला पंचायत (Jila Panchayat) अध्यक्षों की अनारक्षित सीटें: अलीगढ़ , हाथरस, आगरा , मथुरा , प्रयागराज , फतेहपुर, कानपुर देहात , गोरखपुर, देवरिया , महाराजगंज , गोंडा , बलरामपुर , श्रावस्ती , अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर , सिद्धार्थनगर , मुरादाबाद , बिजनौर , रामपुर, अमरोहा , मेरठ , बुलंदशहर , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही.

ये भी पढ़ें- 1 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से 2 बीघा जमीन में बनी कान्हा गौशाला का फीता काट कर उदघाटन

जिला पंचायत (Jila Panchyat) अध्यक्षों अनारक्षित स्त्रियों के लिए आरक्षित सीटें : कासगंज , फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ , कन्नौज, हमीरपुर , बहराइच, अमेठी , गाजीपुर , जौनपुर, सोनभद्र.

जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटे: , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला,कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी.

जिला पंचायत अध्यक्षों अनुसूचित जाति (स्त्री): शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला.

जिला पंचायत अध्यक्षों अन्य पिछड़ा वर्ग लिए आरक्षित सीटें: आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर.

जिला पंचायत अध्यक्षों अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) के लिए आरक्षित सीटें: संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी, फाइनल के लिए अब भी करना होगा इंतजार

जिला प्रशासन ने देवरिया जिले के 1185 ग्राम पंचायतों में से 52 ग्राम पंचायत को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें 20 ग्राम पंचायत अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति के लिए 198 ग्राम पंचायतो को आरक्षित किया गया है, जिसमें 69 ग्राम पंचायते अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगीं.पिछड़ा वर्ग के लिए 328 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई हैं, जिसमें 114 ग्राम पंचायतें पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 417 ग्राम पंचायतें अनारक्षित (सामान्य) हैं.

Related Articles

Back to top button