लखनऊ : समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने सरकार से स्नातक के छात्रों के लिए इस सत्र के शिक्षण शुल्क को माफ करने की माँग की
लखनऊ : समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा। दिग्विजय सिंह देव ने बिना किसी तैयारी के अचानक स्नातक और परा स्नातक की परीक्षा कराए जाने व इस सत्र के शिक्षण शुल्क को माफ करने के लिए ये मोर्चा खोला है।
समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने सरकार से ये मांग भी की है कि वह किराए पर रहा रहे छात्रों के कमरों का छह महीने का किराया या तो माफ़ कराए या फिर उनका किराया मकान मालिक के खाते में जमा कराएं। जिसको लेकर दिग्विजय सिंह देव की समाजवादी टीम एक मुहिम भी चला रही हैं। #NoClass_NoFees_NoExam_NoRent
समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव का कहना है कि :-
उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों की इस शैक्षणिक सत्र में परीक्षाओं का करना अनुचित है, और इस सत्र का शुल्क माफ किया जाना चाहिए । जब कक्षाओं का संचालन नहीं हुआ तो परीक्षाओं को न करा कर अगले सत्र के लिए प्रोन्नति किया जाय । साथ ही जो छात्र किराए के मकान में रह रहे हैं कम से कम छ: महिने किराया मकान मालिक न लें या सरकार छात्रों के खाते में किराया भेजे शुल्क प्रतिपूर्ति की तरह ।आप सभी से अनुरोध सोशल मीडिया पर यह अभियान ज़ोरों से चलायें ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :