बंगाल चुनाव: पीएम मोदी 7 मार्च से करेंगे चुनावी रैलियों का आगाज, होंगी 20 रैलियां
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा लगातार की एक के बाद एक लगातार रैलियां हो रही हैं.
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा लगातार की एक के बाद एक लगातार रैलियां हो रही हैं. वहीं पीएम मोदी बंगाल में 20 रैलियां करेंगे. जबकि, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 50-50 रैलियां करेंगे. पीएम मोदी इन रैलियों की शुरूआत 7 मार्च से करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से चुनावी रैलियों की शुरूआत करेंगे. बंगाल यूनिट ने हर बड़े जिलों में दो और छोटे जिलों में एक रैली करने के लिए केंद्रीय टीम से आग्रह किया था. बंगाल बीजेपी (BJP) ने पीएम मोदी से 25 से 30 रैलियां करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली बने दुनिया के पहले क्रिकेटर जिन्होंने हासिल किया ये शानदार मुकाम…
बंगाल बीजेपी (BJP) की मांग पर पीएम मोदी की 20 रैलियों का प्लान तैयार हो चुका है. पीएम मोदी बंगाल में कहां-कहां रैलियां करेंगे. अभी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है. इसके लिए जल्द ही समय और स्थान भी निर्धारित कर दिया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबि, पीएम मोदी की पहली रैली कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर 7 मार्च को होगी.यहीं से पीएम मोदी चुनावी रैलियों का बिगुल फूंकेंगे. पीएम मोदी की इस रैली में 15 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. वर्तमान में ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी की सरकार है. और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनावों की बात करें तो ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीती थीं. जबकि, कांग्रेस 44 और लेफ्ट 26 के अलावा बीजेपी (BJP) ने सिर्फ तीन सीटें जीत पाई थी. बहुमत के लिए 148 सीटों की जरूरत होती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :