बाँदा: अपने हक को मांगने के लिए 2022 चुनाव में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी होगी मैदान में..

आज यहां मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया है। हमारी इस बैठक का उद्देश्य यह कि सरकारों के द्वारा हम विकलांगों को उचित सहायता और योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है ।

उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद स्थित श्रीकंठ वासु गेस्ट हाउस में आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी (National Disabled Party)  के द्वारा मंडली बैठक का आयोजन किया गया है जनपद में होने वाली इस मंडली बैठक का संबोधन करने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने पहुंचकर सभी दिव्यांगों को संबोधित करने का काम किया।

हम विकलांगों को उचित सहायता और योजनाओं का लाभ नहीं मिलता

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि आज यहां मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया है। हमारी इस बैठक का उद्देश्य यह कि सरकारों के द्वारा हम विकलांगों को उचित सहायता और योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है ।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’

चुनाव में हमारी पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है

अगर योजना के नाम कुछ मिलता है तो केवल 3 सौ से 5 सौ तक पेंशन अब आप ही बताओ कोई इन पैसों से अपना परिवार चला सकता है इन्ही सभी समस्यों को लेकर अब हम सब को जगाने आये हैं और इतना ही नही अपने हक की लड़ाई लड़ने और अपने अधिकारों को लेने के लिए इस बार 2022 के चुनाव में हमारी पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

क्योकि सरकार ने हम दिव्यांगों को आरक्षण देने की बात कही थी लेकिन वो भी नही किया गया इसी से मजबूर हो कर अब हमें भी चुनावी मैदान में आना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- इल्यास खान

Related Articles

Back to top button