मऊ: पुलिस के हत्थे चढ़े चार वाहन चोर, 10 मोटरसाइकिल बरामद

मऊ जनपद के पुलिस (Police) अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है

मऊ जनपद के पुलिस (Police) अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. थाना घोसी में पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिपाह की तरफ आ रहे हैं यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं. इस सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक घोसी द्वारा व एसओजी टीम तथा थाना मधुबन की पुलिस (Police) के द्वारा चौथी मिल के पास से तीन मोटरसाकिलों पर सवार चार व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया. परंतु पुलिस (Police) को देखकर उक्त मोटरसाइकिल सवार भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस अपनी सक्रियता दिखाते हुए उक्त चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. आरोपियों के नाम सफीउद्दीन उर्फ छोटू पुत्र नियामतउल्लाह , सोविन्द राम पुत्र बहादुर राम निवासी भीखमपुर कस्बा घोसी थाना घोसी जनपद मऊ, भरत तिवारी पुत्र गोपाल तिवारी निवासी पाउस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, नीरज भारती पुत्र बन्शी भारती निवासी सोमारीडीह के रहने वाले हैं

ये भी पढ़ें- गाजीपुर: प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक ने अर्पित की पुष्पांजलि

पुछताछ में आरोपियों ने पुलिस (Police) को बताया कि ये मोटरसाइकिलोंं चोरी की थी. इसलिए हम लोग भागने की कोशिश कर रहे थे. आरोपी ने बताया कि मोटरसाइकिलें हम लोग अलग अलग जगहों पर चोरी किये है, उसका नम्बर प्लेट बदल कर चलते है तथा ग्राहक खोज कर सस्ते दामों पर बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें- टिक-टॉकर सुसाइड मामला: उद्धव सरकार के इस मंत्री ने दिया इस्तीफा, लगे हैं गंभीर आरोप

उक्त बरामद गाड़ियों में से एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट यूपी 54 एक्स 8936 थाना घोसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/21 धारा 379 से सम्बन्धित है जो कोतवाली घोसी गेट के बगल से चोरी हुई थी. पुछताछ में खुलासा हुआ है कि यह वाहन चोरी का गिरोह है तथा इनके पास और भी मोटरसाइकिले हैं कुछ गाड़िया आरोपी नीरज भारती के घर है और कुछ गाड़िया आरोपी सोविन्द राम के घर पर हैं. जिसके बाद पुलिस (Police) ने आरोपियों के घर से तीन अदद मोटरसाइकिल व 04 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही अन्य बरामद गाड़ियों के सम्बन्ध में आरटीओ कार्यालय से विवरण प्राप्त कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है.

रिर्पोटर- उमाकांत त्रिपाठी

Related Articles

Back to top button