बांदा: संदिग्ध अवस्था में खेत पर किसान की हुई मौत, जताई जा रही ये आशंका…

बांदा (Banda) जनपद के बबेरू कस्बे के रहने वाले एक 50 वर्षीय किसान की खेत में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बता दें कि रविवार को मृतक किसान...

बांदा (Banda) जनपद के बबेरू कस्बे के रहने वाले एक 50 वर्षीय किसान (Farmer) की खेत में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बता दें कि रविवार को मृतक किसान खेत पर गए थे और दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो संदिग्ध अवस्था पर पड़े मिले। तभी परिजनों ने आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है।

दरअसल, पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले रामराज चतुर्वेदी पुत्र शिवमंगल चतुर्वेदी उम्र 50 वर्ष के खेतों में मसूर उखाड़ी जा रही थी, तभी वह खेत देखने के लिए गया था। वह जब घर 4 से 5 घंटे के बाद नहीं पहुंचे तो उनका पुत्र अनुभव चतुर्वेदी खेत की तरफ तलाश करते हुए पहुंच गया, जहां वह (Farmer) खेत पर संदिग्ध अवस्था पर पड़े हुए मिले, जिससे तुरंत परिजनों को सूचना दिया।

ये भी पढ़ें-  Farmer Protest: किसान आंदोलन को मजबूत करने में जुटे टिकैत, उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक करेगें महापंचायत

मौके पर पहुंचे परिजन व पड़ोसियों के द्वारा बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे (Farmer) मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- PSLV-C51 launch: ISRO ने लॉन्च किया नए साल का पहला मिशन, अंतरिक्ष में भेजे 19 सेटेलाइट

वहीं, परिजनों का मानना है कि खेतों पर गए थे, हो सकता है कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से इनकी (Farmer) मौत हुई हो। इसी को देखते हुए पोस्टमार्टम करवाने की बात कही है। वहीं, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- इल्यास खान, बांदा

Related Articles

Back to top button