गाजीपुर: राजनाथ सिंह ने गोद लिए युवक डा.बिजेंद्र की शादी के मौके पर पहुंच कर वर वधू को दिया आशीर्वाद
19 वर्ष पूर्व राजनाथ सिंह ने बिजेंद्र को गोद लिया था,और उनकी शिक्षा दीक्षा के दायित्व का निर्वहन किया।बिजेंद्र आज डॉक्टर हैं,और फैजाबाद के गोसाईगंज सीएचसी में एमओ के रूप में तैनात हैं।
खबर ग़ाज़ीपुर से है। जहां आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सैदपुर क्षेत्र के मदारीपुर पहुंचे और एक शादी कार्यक्रम में शिरकत की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गोद लिए युवक डा.बिजेंद्र की शादी के मौके पर पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
फैजाबाद के गोसाईगंज सीएचसी में एमओ के रूप में तैनात
19 वर्ष पूर्व राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बिजेंद्र को गोद लिया था और उनकी शिक्षा दीक्षा के दायित्व का निर्वहन किया। बिजेंद्र आज डॉक्टर हैं,और फैजाबाद के गोसाईगंज सीएचसी में एमओ के रूप में तैनात हैं।
आज बिजेंद्र के विवाह के अवसर पर पहुंच कर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी उनके साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – आजमगढ़: यूकेजी में पढ़ने वाली आराध्या ने राम मंदिर निर्माण निधि में गुल्लक तोड़ कर दिया सहयोग
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मीडिया से भारत चीन विवाद के सवाल पर बातचीत करते हुए कहाकि हमारे देश की सेना के शौर्य और पराक्रम पर किसी को संदेह नही करना चाहिए।भारतीय सेना के धैर्य,शौर्य और पराक्रम पर सभी देशवासी को गर्व है।
रिपोर्ट -एकरार खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :