Farmers Protest: भाकियू नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले- कृषि मंत्री को सरकार…
भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों के आंदोलन को और बढ़ाने के लिए हम अलग-अलग राज्यों में जाकर किसान महापंचायत कर रहे हैं.
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले तीन महीनों से दिल्ली की सीमााओं पर आंदोलन कर रहे हैं. भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों के आंदोलन को और बढ़ाने के लिए हम अलग-अलग राज्यों में जाकर किसान महापंचायत कर रहे हैं.
बता दें कि किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई अबतक 11 दौर की बातचीत बेनतीजा रही. किसान संगठनो और सरकार की आखिरी बातचीत 22 जनवरी को हुई थी. करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत ठप्प है.
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG : टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट से पहले लगा तगड़ा झटका, बुमराह…
हाल में ही भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बाराबंकी की किसान महापंचायत में कहा था कि अगर किसानों से बातचीत करने के लिए राजनाथ सिंह आते हैं तो कोई-न कोई हल जरुर निकल सकता है, लेकिन सरकार ने उन्हें पिंजरे का तोता बना रखा है.
राकेश टिकैत कृषि मंत्री पर बोले-
नरेश टिकैत के इस बयान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नरेश टिकैत के भाई राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि सरकार जितने भी मंत्रियों को बातचीत करने के लिए भेजती थी, उनकी पावर में कटौती करके भेजती थी. टिकैत ने कहा कि अगर नरेंद्र सिंह तोमर के पास पॉवर होता तो वो कानून वापस ले लेते क्योंकि वो भी खेती किसानी से जुड़े हुए हैं.
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) बोले कि सरकार किसी भी मंत्री को पूरी पावर देकर भेजे, आप जो कहोगे, वो हम मान जाएंगे तो फैसला हो जाएगा. लेकिन सरकार उनके अधिकारों में कटौती कर के भेज रही है तो कैसे होगा. उन्होंने आगे कहा अगर कृषि मंत्री के पास पावर होती तो अब तक कानून वापस ले लेते वो, क्योंकि वो भी खेत में काम करते हैं. उनको नुकसान हो रहा है या नफा हो रहा है, उसी आधार पर कर देते वो.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :