आजमगढ़ : निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाईपास ना बनने से धरने पर बैठ नाराज ग्रामीण

आजमगढ़ में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाईपास ना बनने से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठ गए। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आजमगढ़ में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाईपास ना बनने से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठ गए। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दे कर समझाया बुझाया।

ये भी पढ़ें- अजब- गजब: बॉस ने नहीं दी ऑफिस से छुट्टी तो युवक ने कर डाली किडनैपिंग की साजिश

ग्राम पंचायत खीरीडीहा, सेनपुर विकासखंड अतरौलिया से ग्राम पंचायत सेनपुर से पिच रोड पहले से ही बनी है। वर्तमान समय में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य प्रगति पर है। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को यह आश्वासन दिया गया था कि इस पर रास्ता बनेगा लेकिन अब वह अपनी बात से मुकर रहे हैं और निर्माण कर रहे। जिसे लेकर ग्रामीण आज टेन्ट डालकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतरौलिया दिनेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर ऐसा हुआ तो गांव के विकास के लिए और दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा। अगर ऐसा नही हुआ तो ग्रामीणों को बहुत परेशान होना पड़ेगा। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी भी उपस्थित रहे और ग्रामवासियों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी आज़मगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा गया। उप जिला अधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

Report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button