पश्चिम बंगाल समेत इन पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए आज हो सकता है तारीखों का ऐलान

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है.

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (election) के लिए चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों (election) के लिए चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण, असम में तीन चरण, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान कराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. जबकि पांच राज्यों की मतगणना एख दिन ही कराई जा सकती है. वहीं एक मई से पहले विधानसभा गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

गौरतलब है कि, चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में एक मई से पहले ही चुनाव (election) प्रक्रिया को संपन्न कराने की कोशिश में है. चुनाव आयोग ने सबसे ज्यादा दौरे इन्हीं पांच राज्यों की कर रही है. अभी भी एक टीम पश्चिम बंगाल दौरे पर है.

यह भी पढ़ें- अंबानी के घर के बाहर खड़ी मिली संदिग्ध कार, चिट्ठी में लिखा था- नीता भाभी, मुकेश भैया ये तो ट्रेलर है अगली बार…

वहीं इस बार चुनाव आयोग के लिए विधानसभा चुनाव (election) कराना और भी कठिन साबित होने वाला है. क्योंकि कोरोना के चलते खास इंतजाम भी करने होंगे. ऐसे में सुरक्षाबलों का बंदोबस्त भी बड़ी चुनौती होगी.

कहा जा रहा है कि, मतदान का समय चुनाव आयोग बढ़ा सकता है. क्योंकि मतदान के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जब बंगाल का दौरा किया था तो कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई थी. लेकिन डीजीपी और मुख्य सचिव ने कहा था कि, चुनाव (election) आने से पहले सारी कानून-व्यवस्था को ठीक कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button