महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में सपा का कब्जा बरकरार, ABVP का सूपड़ा साफ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य कैंपस में हुए छात्रसंघ चुनाव (student union election) के परिणाम घोषित हो गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी परिणाम में एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया, जबकि अध्यक्ष पद पर फिर से सपा का कब्जा बरकरार रहा।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य कैंपस में हुए छात्रसंघ चुनाव (student union election) के परिणाम घोषित हो गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी परिणाम में एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया, जबकि अध्यक्ष पद पर फिर से सपा का कब्जा बरकरार रहा।

उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर एनएसयूआई का कब्जा रहा जबकि पुस्तकालय मंत्री के पद पर निर्दल प्रत्याशी का कब्जा रहा। चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल के अनुसार चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया है। मतगणना दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हो गई थी। सिर्फ 4294 छात्रों ने मतदान किया है।

इनमें 2866 छात्र और 1428 छात्राओं ने मतदान किया। मतदाताओं की संख्या 9062 है। सिर्फ 47.38 फीसदी ही मतदान हुआ। मतदान के लिए कुल 23 बूध बनाए गए थे। मतगणना के बाद student union election के परिणाम की घोषणा और तत्काल निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई है।

Related Articles

Back to top button