छात्रसंघ चुनाव : विद्यापीठ में  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ संपन्न

इस बार विश्वविद्यालय के 9062 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव के मद्देनज़र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात है। 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव (Voting) के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर दो बजे तक संपन्न हुआ।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात

इस बार विश्वविद्यालय के 9062 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव के मद्देनज़र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव- मृतक लड़की की मां ने डीएम को लिखा पत्र कहा पति है नसेड़ी, इसलिए मुझे दिया जाए मुआवजा

14 से 23 तक महिला मतदातों के लिए आरक्षित हैं

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव (Voting) के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 9 बजे से ही मतदाताओं में जोश दिखाई दे रहा है। प्रत्याशी बैरिकेडिंग के बाहर से उन्हें रिझाने और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

मानविकी संकाय में कुल 23 बूथ बनाये गए हैं, जिसमें 1 से 13 तक पुरुष मतदाताओं के लिए हैं और 14 से 23 तक महिला मतदातों (Voting)  के लिए आरक्षित हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफ़ेसर कृपाशंकर जायसवाल ने बताया कि मतदान (Voting)  दोपहर दो बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे से मतगणना शुरू की जायेगी। देर शाम परिणाम आने के बाद मानविकी संकाय परिसर में विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जायेगी और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button