मेरठ : कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल ले भागे बंदर, वीडियो हुआ वायरल
monkeys-had-snatched-samples : मेरठ मेडिकल कॉलेज में जारी है बंदरों का आतंक। बंदरों ने जांच के लिए ले जाए जा रहे कोरोना के तीन मरीजों के सैंपल छीन लिए। जिसके बाद में मरीजों के सैंपल को दोबारा लेना पड़ा।
- दो दिन पहले की बताई जा रही है यह घटना।
- इस घटना का एक वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल होने पर यह बात सामने आई।
- बंदर वीडियो में पेड़ पर बैठे हैं और सैंपल कलेक्शन किट को अपने दाँतों से चबा रहे हैं।
- इस घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि उनके पास भी इस तरह का वीडियो आया था परन्तु इस वीडियो में कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है।
monkeys-had-snatched-samples
- इस घटना की पड़ताल के लिए प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान को इस वीडियो को भेजा था।
- इस घटना के संबंध में डॉ. धीरज बालियान का कहना है कि उन्हें यह जानकारी लैब टेक्नीशियन ने दी थी।
- स्वास्थ्य कर्मियों से बंदर ने सैंपल छीन ले गए थे।
- बंदरों ने किट फाड़कर सैंपल नष्ट कर दिए थे। जिसके बाद में दोबारा उक्त मरीजों के सैंपल लिए गए।
- कोई व्यक्ति उन सैंपल के संपर्क में नहीं आया है।
- लेकिन ऐसे चर्चा लोगों में हैं कि कहीं बंदर तो संक्रमित नहीं हो जाएंगे।
- इस पर अभी कोई शोध नहीं हुआ है, इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :