सोशल मीडिया- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सरकार का शिकंजा, सख्त गाइडलाइन जारी
केंद्र की मोदी सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसकी जानकारी कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी.
केंद्र की मोदी सरकार ने सोशल मीडिया (social media) और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसकी जानकारी कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी.
सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, सोशल मीडिया (social media) पर गलत भाषा और नफरत को फैलाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में इस पर नियंत्रण लगाने की सख्त जरूरत थी. जिसको लेकर कुछ नए नियम जारी किए गए हैं. अब सोशल मीडिया (social media) कंपनियों को आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा और इसके साथ ही सरकार भी ऐसे कंटेंट को मंजूरी नहीं देगी. सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि, 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म का भारत में व्यापार करने का स्वागत करते हैं और आलोचना के लिए भी तैयार हैं. लेकिन गलत कंटेंट के इस्तेमाल पर शिकायत का भी फोरम मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- सोनार बांग्ला कैंपेन लांच करने के बाद बंकिम चंद्र चटर्जी के घर पहुंचे जेपी नड्डा
उन्होंने कहा, मौजूदा समय में भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ यूजर हैं जबकि, फेसबुक पर 40 और ट्विटर पर एक करोड़ से अधिक. इनका उपयोग किया जाता है अच्छी बात है लेकिन जिस तरह से नफरत फैलाने और गलत कंटेंट शेयर किए जाते हैं उसपर भी काम करने की जरूरत है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :