चार दिन तक ट्रेन के टॉयलेट में पड़ा रहा श्रमिक का शव, झाँसी से गोरखपुर तक क्यों नहीं देखा किसी ने?
up-migrant-workers-body झांसी : देश में श्रमिक मजदूरों की मृत्यु का सिलसिला अभी थमा नहीं है.
ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के झाँसी रेलवे स्टेशन का है:-
- झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गुरुवार को 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर का शव शौचालय में मिला है.
- शव के पास मिले कागजात से उत्तर प्रदेश के बस्ती निवासी मोहन लाल शर्मा के रूप में मृतक की पहचान हुई है.
- मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी करता था मोहन शर्मा.
- मोहन खुद से मुंबई से झांसी पहुंचा था, जहां प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को रोक लिया था.
- इन प्रवासी मजदूरों को 23 मई को गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया गया था.
- यह ट्रेन गोरखपुर इस ट्रेन का आखिरी स्टेशन था या फिर यह बिहार के लिए आगे बढ़ी थी ये बात साफ नहीं हो पायी है अभी.
up-migrant-workers-body
- रेलवे कर्मचारी इसे अगली यात्रा के लिए गुरुवार को सैनिटाइज कर रहे थे.
- इसी दौरान रेलवे कर्मचारियों को बाथरुम में श्रमिक मोहन लाल शर्मा का शव मिला.
- कर्मचारियों ने अधिकारियों को तुरंत इस बारे में जानकारी दी.
- श्रमिक मोहन लाल शर्मा के परिवार में शामिल कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि झांसी पुलिस ने ग्राम प्रधान को फोन कर मोहन लाल की मौत की सूचना दी.
- श्रमिक मोहन लाल शर्मा 28 हजार रुपये नकद, साबुन और कुछ किताबें लेकर अपने साथ आए थे.
- मुंबई में काम नहीं मिलने के बाद मोहनलाल ने वापस झांसी आने का फैसला किया था.
- वहीं झांसी पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और कोविड जांच के लिए भेजा गया है.
- रिपोर्ट आने के बाद इसे परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :