1 मार्च से आम लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन…

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस एक बार लौटता दिख रहा है। जहां इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लिया है।

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस एक बार लौटता दिख रहा है। जहां इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल, कोरोना वैक्सीन तो आ चुकी है, लेकिन अबतक यह कोरोना वारियर्स को दी गई थी, लेकिन अब आम लोगों का नंबर भी आ गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बेरहम पति ही निकला पत्नी का कातिल, लोहरा के पास मिली थी युवती की जली लाश

सरकारी में फ्री और प्राइवेट में देने होंगे पैसे …..
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह वैक्सीन अब प्राइवेट भी उपलब्ध होगी। जावड़ेकर के अनुसार जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2-3 दिन में घोषणा की जाएगी। बता दें कि पहले 50 से ज्‍यादा उम्र वालों को और उन्हें कोई बीमारी होने पर कोरोना वैक्सीन लगाने की बात की गई थी लेकिन अब 45 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के लोग भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button