गाजीपुर : अब सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर दर्ज हुआ मुकदमा
गाजीपुर : सुभासपा अध्यक्ष, गाजीपुर के जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर बाराचवर ब्लॉक के थाना करीमुद्दीनपुर में केस दर्ज किया गया है। राजभर पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है। बताया जा रहा है कि गत छह मई को पूर्व मंत्री ने थाना क्षेत्र के पड़रावं गांव में लॉकडाउन के बीच जनचौपाल लगाई थी। इसी चौपाल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे।
आरोप है कि इस चौपाल में राजभर समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थीं। इसके बाद आठ मई को पूर्वमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी पुष्टि खुद थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्यप्रकाश सिंह ने की। उन्होंने बताया की पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने छह मई को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ चौपाल लगाई थी। जिसमें पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी।
उस समय इसकी वीडियो भी वायरल हुई थी। मामला संज्ञान में आते ही पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों के खिलाफ 8 मई को लॉकडाउन उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। एसपी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर लाकडाउन का उल्लंघन करने के बाद ही मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया विवादित बयान:-
मामले पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की ओमप्रकाश राजभर लॉकडाउन का उल्लंघन करते समय देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री पर विवादित बयान दिया। और उनके कार्यकर्ता उस समय लाकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे, विधायक या मंत्री सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए लेकिन ओमप्रकाश राजभर व उनके कार्यकर्ता लॉकडाउन का पालन नहीं किया। जो नियम के खिलाफ है,
राजभर की पार्टी लगा रही भाजपा पर साजिशन मुक़दमे का आरोप:-
वहीं भासपा के जिलाध्यक्ष राम जी राजभर ने कहा कि, “सब भाजपा वालो की चाल है। भाजपा वाले देख रहे है,की विधायक जी गरीबो का बात उठा रहे है। पिछड़ा जाति की अवाज उठाने पर भाजपा वाले मुकदमा दर्ज करवा रहें है। विधायक जी तमाम जनता की समस्या को सुन रहें थे,विधायक जी कौन सा गलत कर रहे थे। उन्होने कहा की जब लॉकडाउन शुरू हुआ तब योगी जी मंदिर का उदघाटन करने पहुंच गये तब किसी मिडिया ने सवाल नहीं उठाया मनोज तिवारी हरियाणा मे गाना गा रहे थे। तब उनके उपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। गरीबो की बात उठाने पर विधायक जी पर भाजपा वाले मुकदमा दर्ज करवा दिये।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :