प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, अमित शाह ने किया ऐलान
गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने का ऐलान किया है.
गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी (narendra modi) स्टेडियम रखने का ऐलान किया है. 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला ये स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं के लैस होने के साथ ही 63 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है. इसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत आई है. मैदान में कुल 11 पिच तैयार की गई हैं, जिसमें लाल और काली मिट्टी से अलग-अलग पिच बनाई गई हैं.
बता दें कि, 24 फरवरी (आज) से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narendra modi) में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले गए थे. जिसमें एक में इंग्लैंड को जीत मिली तो दूसरी जीत का सेहरा भारत के सिर पर बंधा. आज से खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट मैच होगा. मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.
गौरतलब है कि, पिछले साल 24 फरवरी को इसी स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम हुआ था. जिसमें अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं इसे दूसरे स्टेडियम से अलग बनाती हैं. पहले यहां पर सिर्फ 53 हजार दर्शक ही एक बार में बैठकर मैच का आनंद ले सकते थे. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गई है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narendra modi) में 76 एसी बॉक्स बनाए गए हैं. 63 एकड़ में फैले इस स्टेडियम को बनाने में 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मैदान पर 11 पिच तैयार की गई हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात नगर निगम चुनाव: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के किले में पहली कील ठोंक दी !
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :