बस्ती: 50 हजार रुपए का ईनामी जालसाज गिरफ्तार

इससे पहले बस्ती और गोंडा पुलिस ने उसके पिता और सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस की गिरफ्त में यह शख्स हामिद अशरफ है जिसके कारनामे की गूंज भारत में ही नहीं विदेशों तक है।

रेल रिजर्वेशन की अवैध ई टिकटिंग करने वाले मास्टरमाइंड हामिद अशरफ को बस्ती पुलिस ने जेल भेजा है। 50 हजार के इनामी हामिद अशरफ पर गैरकानूनी ढंग से रेलवे टिकट का व्यापार करने का आरोप है।

कारनामे की गूंज भारत में ही नहीं विदेशों तक है

इससे पहले बस्ती और गोंडा पुलिस ने उसके पिता और सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस की गिरफ्त में यह शख्स हामिद अशरफ है जिसके कारनामे की गूंज भारत में ही नहीं विदेशों तक है।

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: स्कूल पहुंचते ही आखिर क्यों बेहोश हो जाती थीं लड़कियां, पुलिस ने किया खुलासा

ऊंची कीमत पर रेलवे टिकट बनाने वालों को बेचता भी था

रेलवे के आरक्षित टिकटों को गैरकानूनी ढंग से ई टिकट के माध्यम से निकालने में यह शख्स माहिर है। यह कार्य वह सॉफ्टवेयर के जरिए करता है और उन्हीं सॉफ्टवेयर को ऊंची कीमत पर रेलवे टिकट बनाने वालों को बेचता भी था

इसके अलावा ई कॉमर्स में भी सेंधमारी कर महंगे सामानों की खरीदारी इसकी आदतों में शुमार है। हामिद की पिछले 4 महीनों से तलाश चल रही थी। पुलिस को सूचना थी कि वह विदेश रह रहा है।

सॉफ्टवेयर के जरिए ई टिकट का गैरकानूनी धंधा करता है

इसी बीच विदेश से भारत आते समय बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इसे एक लाख 55 हजार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने बताया किया हामिद शातिर किस्म का जालसाज है जो सॉफ्टवेयर के जरिए ई टिकट का गैरकानूनी धंधा करता है और लोगों को सॉफ्टवेयर बेचने का भी काम करता था।

Related Articles

Back to top button