फ़िरोज़ाबाद: सेलटैक्स अधिकारी बनकर प्रॉपर्टी डीलर को घर मे बंधक बनाकर लूटपाट

थाना उत्तर के पॉश इलाके के कोटला चुंगी का जहां बेखोफ बदमाशों ने प्रोपटी डीलर गोरे लाल यादव नामक व्यक्ति के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।

फ़िरोज़ाबाद में मंगलवार की देर शाम इनकम टैक्स अधिकारी बनकर प्रॉपर्टी डीलर के घर मे की लूटपाट (robbery)। हथियारों के बल पर परिवार को कमरे में बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हजारों की नकदी और एक पिस्टल लेकर हुए फरार ।

लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी

मामला है थाना उत्तर के पॉश इलाके के कोटला चुंगी का जहां बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर गोरे लाल यादव नामक व्यक्ति के घर में घुसकर लूट (robbery) की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।

ये भी पढें- मुख्यमंत्री का ओएसडी बन कर अधिकारियों से रिश्वत व राम मंदिर निर्माण के लिये मांगता था पैसे

बताया जाता है कि बेखौफ बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी बनकर मकान में दाखिल हुए थे। घुसते ही बदमाशों ने घर मे रखे हथियारों को अपने कब्जे में लिया और पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बनाकर जमकर लूटपाट (robbery)  की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए । बदमाशों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है। बदमाश दो रायफलों को बन्द कमरे में खराब फ्रिज में रखकर फरार हो गए।

बदमाशों तक पहुंचने के लिये फोरेंसिक टीम को भी लगाया है

देर शाम हुई लूट (robbery) की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालंकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नही लग सका है। बदमाशों तक पहुंचने के लिये फोरेंसिक टीम को भी लगाया है।

 

रिपोर्ट -बृजेश सिंह राठौर 

Related Articles

Back to top button