सुल्तानपुर : ‘मिशन कायाकल्प’ के जरिए पकड़ी गांव के लोगों को जागरूक करेगी पुलिस

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को सुल्तानपुर पुलिस की पहल मिशन कायाकल्प के अंतर्गत वन्यजीव अपराध में संलिप्त पकड़ी गाँव, दूबेपुर ब्लॉक थाना कोतवाली देहात में सी डी ओ अतुल वत्स सुल्तानपुर, के निर्देश पर विकास कैम्प का प्रातः

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मंगलवार को सुल्तानपुर पुलिस की पहल मिशन कायाकल्प के अंतर्गत वन्यजीव अपराध में संलिप्त पकड़ी गाँव, दूबेपुर ब्लॉक थाना कोतवाली देहात में सी डी ओ अतुल वत्स सुल्तानपुर, के निर्देश पर विकास कैम्प का प्रातः 10.00 बजे से 02.00 बजे तक आयोजन किया गया, जिसके तहत 14 विभागों के स्टाल लगाए गए। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ग्राम वासियों को देने के लिए पंजीकरण कराया गया।

ये भी पढ़ें- SSP कार्यालय फरयादी लड़की ने खाया जहर या खाकर आई थी जहर, हाथ पर लिखकर लाई थी जहर खाने की बात

बताते चलें कि जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा पकड़ी गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा पकड़ी ग्राम वासियों को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया! पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन और पुलिस का प्रयास है कि हम पकडी गांव के लोगों के जीवन में एक आमूल परिवर्तन लाएं, इनकी सोच, व्यवसाय तथा इनकी बच्चों की शिक्षा में परिवर्तन लाएं। इस प्रयास में गांव के लोगों द्वारा बहुत अच्छा सहयोग दिया जा रहा जिससे स्पष्ट है कि वो इस बदलाव के लिए तैयार हैं ।

तो वहीं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि आज के विकास कैम्प में वृद्धा पेंशन के 79, विधवा पेंशन के 56, दिव्यांग पेंशन के 14, हेल्थ कार्ड के 47, राशन कार्ड के 82, मनरेगा जॉब कार्ड के 522, रोजगार के 277, कौशल विकास के 60 और स्वयं सहायता के 24 लोग पंजीकृत हुए जो इस कैम्प की सफलता की कसौटी हैं।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button