झाँसी : मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव के चलते दबंगो ने पीड़ित के घर जाकर की मारपीट

झाँसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के खनुआ गांव में मुकदमे में राजीनामा न करने पर दबंगो ने हाथों में लाठी डंडे व बंदूक लेकर मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की।

झाँसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के खनुआ गांव में मुकदमे में राजीनामा न करने पर दबंगो ने हाथों में लाठी डंडे व बंदूक लेकर मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की। उक्त धमकी व मारपीट का वीडियो अव जमकर बायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- SSP कार्यालय फरयादी लड़की ने खाया जहर या खाकर आई थी जहर, हाथ पर लिखकर लाई थी जहर खाने की बात

जानकारी के अनुसार ग्राम खनुआ थाना लहचूरा निवासी उमाकांत पुत्र गजराज अहिरवार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती है जिसका इलाज कराने के लिए हम उसे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। तभी गांव के लगभग एक दर्जन लोग पुराने मुकदमे में राजीनामा करने का दवाव बनाने के लिए मेरे घर बंदूक,तमंचा लाठी डंडा लेकर घुस आए और जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए गाली गलौज करने लगे तथा बंदूक की नोक पर मुझे मेरी माँ को व पत्नी को लाठी डंडो से मारपीट करने लगे लगे। सभी के चिल्लाने पर आस पास के लोग आ गए तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।प्रार्थना पत्र में जांच कर कार्यवाही की मांग की।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button