लखनऊ : एकेटीयू के बनाये हुए सैनिटाइजर सुरंग और टूल्स को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने ने सराहा
एकेटीयू के बनाये हुए सैनिटाइजर सुरंग और टूल्स को राज्यपाल ने सराहा
छात्रों ने बनाई कमाल की डिवाइस, पल में कर देती है चीजों को सैनिटाइज
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा विकसित सैनिटाइजर सुरंग और अन्य टूल्स की प्रशंसा की। छात्रों द्वारा बनायी गयी यह सुरंग और अन्य डिवाइस पल भर में चीजों को सैनिटाइज कर देती हैं।
राज्यपाल ने इनोवेशन की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय को आगे नवाचार पर और काम करने को कहा। एकेटीयू ने कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सैनिटाइजिंग टनल ‘शुद्धि सुरंग’, यूनिवर्सल पोर्टेबल सैनिटाइजिंग मशीन, फेस शील्ड आदि अनेक टूल्सों को विकसित किया गया है।
राज्यपाल के समक्ष बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय पाठक ने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित सैनिटाइजर सुरंग, पोर्टेबल आफिस फाइल सैनिटाइजर मशीन, फुट आपरेटेड सैनिटाइजिंग एवं हैण्डवाॅश मशीन एवं फेस शील्ड आदि का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कैसे इस सुरंग और पोर्टेबल सैनिटाइजर का प्रयोग कर अल्पावधि में अधिक से अधिक लोगों व फाइल आदि को सैनिटाइज किया जा सकता है। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव एवं विशेष कार्याधिकारी केयूर सम्पत भी उपस्थित थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :