आजमगढ़ में देखने को मिली प्रशासन की बर्बरता, किसानों की फसल हुई बर्बाद

क्षेत्र में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए क्षेत्र के अकबेलपुर मु. गोरहरपुर, हैदरपुर खास, गनपतपुर ,गदनपुर, गोरथानी आदि गांव के किसानों ने जो अपनी जमीन की रजिस्ट्री नहीं किए थे

क्षेत्र में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए क्षेत्र के अकबेलपुर मु. गोरहरपुर, हैदरपुर खास, गनपतपुर ,गदनपुर, गोरथानी आदि गांव के किसानों ने जो अपनी जमीन की रजिस्ट्री नहीं किए थे एवं बाद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की गई। इस पर प्रशासन द्वारा किसानों को कुछ समय भी दिया गया था कि मुआवजा मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्षेत्र के तमाम किसान जिनको अधिग्रहण की कार्रवाई के बाद भी अब तक अधिग्रहित हो रही जमीन का मुआवजा प्राप्त नहीं हो सका फिर भी आज सुबह प्रशासन ने बर्बरता दिखाते हुए सड़क निर्माण करने वाली कंपनी से किसानों की फसल को रौंदने की कार्रवाई शुरू करा दी। अपनी खड़ी फसल को बर्बाद होते देख कुछ किसान मौके पर पहुंचकर प्रशासन से इस बात का विरोध जताने लगे तो वहां पर मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के इशारे पर मौजूद पुलिस और पीएसी के जवानों ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों में शासन और प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा दिखाई पड़ रहा था।

किसानों का कहना था कि खेत में खड़ी सरसों एवं गेहूं की फसल लगभग एक महीने में तैयार हो जाती उसके बाद प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण कर लिया जाता तब तक हम लोगों को जमीन का मुआवजा भी मिल जाता ।जबकि प्रशासन तानाशाही रवैया अख्तियार किया हुआ है और किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। इस कार्यवाही के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने कुछ भी बताने से इनकार किया।

Report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button