रामपुर- जेल में शबनम से मिला ताज,बेटा बोला – मां ने कहा कि खूब पढ़ना

अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी दी जाएगी।

अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी दी जाएगी। शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज कर दी है। आज शबनम का बेटा ताज उससे जेल में मिला।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शबनम के बेटे ताज ने बताया कि वो जेल में शबनम से मिला और उससे शबनम ने कहा कि खूब अच्छे से पढ़ना,मेहनत कहा। बेटे ताज ने कहा कि उसने राष्ट्रपति से अपील से की उसकी माँ की माफ किया जाए।ताज ने कहा कि वो चाहता है कि उसकी माँ को फाँसी नही हो। जेल में शबनम से मिलने के बाद उस्मान बोले अगर शाबान ने ये गुनाह किया है तो उसे बिल्कुल भी बचना नही चाहिए। एक बार शबनम को मीडिया से बात करने की अनुमति दी जाए।

ताज के केयर टेकर उस्मान ने कहा कि 5 साल में पहली बार जब मैने शबनम से मैने पूछा कि क्या ये गुनहा तुमने किआ है तो उसने कहा कि उसे फैसला गया है। उसने पहले भी कोर्ट में इसकी जांच की मांग करती रही है। लेकिन शायद उसकी मांग उसी ही नही गई है। अब क्या सच है कहा नही। शबनम को मीडिया से बात करने की इजाज़त दी जाए और इसकी जांच की जाए नए सिरे से।

उस्मान ने कहा कि ताज बुलंदशहर के एक अच्छे स्कूल में पड़ रहे है और बेहतर शिक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ताज का चेहरा मीडिया को छुपाना चाहिए। आज मास्क इसी लिए लगाया है कि बच्चे का चेहरा न दिखे।

Report- Zeeshan khan

Related Articles

Back to top button