सीतापुर: पुलिस की मिलीभगत से हो रहा बालू का अवैध खनन

सूत्रों की माने तो खनन माफिया डॉन बनके खुदाई करने में मस्त है जबकि  अवैध बालू खनन माफिया  उपजाऊ खेती करने के योग्य जमीन पर गरजती जेसीबी रात दिन खनन कर रही है

यूपी सीतापुर में अवैध चांदी कही जाने वाली बालू का हो रहा जमकर खनन (Illegal mining)। पुलिस अधीक्षक का आदेश कोई  मायने नही रखते थाना अध्यक्ष सकरन पुष्पराज कुशवाहा को खनन माफियाओं से साठ-गांठ कर जमकर अवैध खनन कर रहे ।

आप को बताते चले सीतापुर जनपद के सकरन थाना क्षेत्र के दुबियनपुरवा गांव में हो रहा अवैध बालू खनन (Illegal mining) रुकने का नाम नही ले है जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि सकरन थाना प्रभारी निरीक्षक खनन माफियाओ से मिले हुए है।

खनन माफिया जमीन को तालाब बना कर छोड़ेंगे

सूत्रों की माने तो खनन माफिया डॉन बनके खुदाई करने में मस्त है जबकि अवैध बालू खनन माफिया (Illegal mining) उपजाऊ खेती करने के योग्य जमीन पर गरजती जेसीबी रात दिन खनन कर रही है आने वाले समय में रेगिस्तान करने पर तुले हुए हैं अगर कोई भी अधिकारी ठोस कदम नहीं उठाएगा तो  खनन माफिया जमीन को तालाब बना कर छोड़ेंगे ।

अभीतक खनन रुकने का नाम नही लिया है

आने वाले बरसात के समय बाढ़ के मुंह मे सेकड़ों गांव चपेट में है यहाँ के ग्रामीणों ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र देकर अवैध बालू खनन रुक वाने की अपील की है उसके बाद भी अभीतक खनन रुकने का नाम नही लिया है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी खनन को लेकर काफी समाचार पत्र में खबरों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह को अवगत कराया गया है लेकिन पुलिस अधीक्षक के द्वारा खबर को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एक्सन लेते हुए छेत्राधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दे दिया।

अवैध बालू खनन बंद हो जाता मजे की बात यह है

अभी तक सूत्रों की माने तो सकरन थाना प्रभारी निरीक्षक पर कोई भी प्रभाव नही पड़ता हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस अधीक्षक की चलती तो सकरन थाना क्षेत्र का अवैध बालू खनन बंद हो जाता मजे की बात यह है।

अधिकारी खनन माफियाओं को सूचना पहले मिल जाती हैं

कि बालू खनन माफिया लोगों का कहना है कि ऊपर से निचे तक अधिकारी को मैनेज कर रखा है जिस अधिकारी को फोन करो चाहे इस डी एम लहरपुर हो या खनन इस्पेक्टर से बात करो लेकिन अधिकारी खनन माफियाओं को सूचना पहले मिल जाती हैं।

खनन माफिया लोग अपना दबाव बनाने कि कोशिश करने लगते है कि खबर मत छपना बताते चले कि सकरन थाना क्षेत्र के दुवियनपुरवा गांव निवासी श्रीधर पुत्र रामआसरे का खेत की गाटा सख्यां 159 का पट्टा है।

खनन थाना क्षेत्र के सकरन में अगर हो रहा है तो अवैध रूप से है

जो जालिमपुर मंडोर थाना क्षेत्र तंबौर में है लेकिन खनन माफिया लोगों द्वारा जो खनन किया जा रहा है वह खनन अवैध हो रहा है जबकि इस मामले में एस डीएम लहरपुर पीयल मौर्य से बात कि गई थी तो उन्होंने बताया कि खनन कापट्टा हुआ है लेकिन पट्टा जालिमपुर भंडारण का है जानकारी मिली है कि खनन थाना क्षेत्र के सकरन में अगर हो रहा है तो अवैध रूप से है।

वही मौके पर लेखपाल व कानगो को भेजा है अगर खनन (Illegal mining)  सकरन थाना क्षेत्र में हो रहा है तो खनन करते हुए लोगों पर सख्त कानून कार्यवाही की जायेगी लेखपाल कानगो द्वारा जांच कर ली गई है। लेखपाल ने बताया कि जांच करके उप जिलाधिकारी को सौप दी गयी हैं आगे की कार्यवाही एस डी एम साहब जाने लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि एक दूसरे को बताकर कार्यवाही करने से कतराते नजर आ रहे है।

Related Articles

Back to top button