एटा: पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता को बेइज्जत कर दिखाया थाने से बाहर का रास्ता

राजनैतिक रसूख रखने वाले परिवारों के बीच थाने में हुई तीखी नोकझोंक

मामला जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अगौनापुर तिराहे का है जहाँ मौजूदा ब्लाक प्रमुख और सपा नेता के पुत्र और एटा से भाजपा के छः बार के सांसद रहे महादीपक सिंह शाक्य के परिजनों के बीच एक रोड़ एक्सीडेंट होने के बाद विवाद हो गया ।

जैसे ही इस संग्राम की सूचना अलीगंज पुलिस को हुई

विवाद इतना बड़ा की दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई।आरोप तो यह भी है कि सपा नेता ने भाजपा से सांसद रहे महादीपक सिंह शाक्य के नाती की जमकर धुनाई कर डाली।जैसे ही इस संग्राम की सूचना अलीगंज पुलिस को हुई।

तत्काल भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।और मौके से सपा नेता के पुत्र को लाइसेंसी असलाह के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई।सपा नेता के पुत्र को पुलिस थाने क्या लाई की उनकी हिमायत करने अलीगंज के कद्दावर नेता रामेश्वर सिंह भी थाने पहुंचे।

तनातनी बढ़ी तो सर्कल भर के पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुलाया

एक दूसरे की मदद करने का सिलसिला जारी हुआ।दूसरे पक्ष से पूर्व केबिनेट मंत्री भाजपा नेता अबधपाल सिंह यादव भी थाने पहुंचे।थाने में नेताओं के बीच तनातनी बढ़ी तो सर्कल भर के पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया।

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर: देखी है ऐसी अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन विदाई

एक दूसरे की बात सुनी ही जा रही थी कि अचानक प्रसापा नेता रामकिशोर यादव का भी कोतवाली अलीगंज पहुंचना हुआ।वहीं नेताओं का जमावड़ा थाने होना थाना प्रभारी पंकज मिश्रा को नागंवार गुजरा तो उन्होने पहले तो प्रसपा नेता को थाने से बाहर जाने को कह दिया।बाद में पूर्व केबिनेट मंत्री अबधपाल सिंह यादव को भी वर्दी की हनक दिखाते हुए थाने से बाहर जाने को कह दिया।

सामने बैठे तो सन्यासी है जिनको आपने कुर्सी पर बैठा रखा है

वहीं सपा नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को सामने कुर्सी पर सम्मान सहित बैठे देख मंत्री जी का भी पारा चढ़ गया।मंत्री जी कहने लगे ‘कि सामने बैठे तो सन्यासी है जिनको आपने कुर्सी पर बैठा रखा है

‘जिन्होंने अपनी सरकार के दौरान बीस-बीस मुकद्दमे फर्जी हम पर लगवाए और वह आज सन्यासी बना कर आप थाने में बिठाये हैं’मंत्री जी ने इतना क्या कहा कि कोतबाल साहब भी भड़क गए और दोनों तरफ से तनातनी बढ़ गई ।

एक -एक कार सभी को थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया

एक बार तो लगा कि नेताओं और पुलिस के बीच मारपीट शुरू हो गई।लेकिन सर्कल भर से आये पुलिस फोर्स ने मामले को शांत कराया।बाद में एक -एक कार सभी को थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Related Articles

Back to top button