अमेठी में स्मृति ईरानी का होगा अपना घर……..

वर्षों से अमेठी को अपना परिवार कहने वाला गांधी परिवार अमेठी में अपना एक घर नहीं बना सका वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर बनवाने की बात कहकर कांग्रेस के लिए बेचैनी खड़ी कर दी है।

वर्षों से अमेठी को अपना परिवार कहने वाला गांधी परिवार अमेठी में अपना एक घर नहीं बना सका वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर बनवाने की बात कहकर कांग्रेस के लिए बेचैनी खड़ी कर दी है। एक दिन बाद सोमवार को स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद होने के साथ-साथ अमेठी की नागरिक भी हो जाएंगी। ये जानकारी बीजेपी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने दिया है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि स्मृति ईरानी 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आईं थीं। तब से वो यहां किराए के मकान में निवास करती रही हैं। हालांकि 2014 में हार के बाद भी उनका अमेठी आना-जाना बराबर ही लगा रहा। अब कांग्रेस के सियासी दुर्ग अमेठी में उनके अशियाना बनने की बात अमलीजामा पहनने जा रही है। जिला मुख्यालय गौरीगंज के करीब मवई धाम के पास स्थित जमीन का सांसद के स्थाई आवास के लिए भूमि का बैनामा करवाने की कवायद होने जा रही है। गौरतलब हो कि 2019 में सांसद चुनने के बाद तिलोई के एक कार्यक्रम में स्मृति ने मंच से ही अमेठी में अपने लिए आवास बनाने की घोषणा करते हुए कहा था कि अब अमेठी का सांसद अपनों के साथ अपनों के बीच रहेगा। तब से लगातार आवास के लिए जमीन की तलाश हो रही थी। कई जगह आवास के लिए जमीन देखी भी गई पर अब आवास के लिए उपयुक्त जमीन मिल गई है। भूमि का बैनामा होने के साथ ही आवास का निर्माण शुरू होगा।

REPORT-HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button