शामली : संदिग्ध परिस्थितियों में 4 खोखे में लगी आग, लाखों का नुकसान
थानाभवन के कस्बा जलालाबाद में जलालाबाद गंगोह मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में लकड़ी से बने चार खो-खो में अचानक आग लग गई।
थानाभवन के कस्बा जलालाबाद में जलालाबाद गंगोह मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में लकड़ी से बने चार खो-खो में अचानक आग लग गई। जिसके बाद भीषण आग से चार खोखे पूरी तरह से जलकर राख हो गए। खोखे मालिक के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। खो-खो में अवैध रूप से डीजल बिक्री होने की चर्चा कस्बे में बनी है।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शामली के कस्बा थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद से गंगोह जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में लकड़ी से बने खोखे में आग लग गई। जिसके बाद आग ने पड़ोस में स्थित अन्य तीन खोखो को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी। आग लगने के कुछ देर बाद ही जोरदार विस्फोट भी हुआ। जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। नगर पंचायत कर्मचारियों ने भी पानी के टैंक से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घंटों की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक 4 खोखे जलकर राख हो चुके थे। चाय के काम करने वाले राशिद ने बताया कि अचानक उनकी खोखे में आग लग गई जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ है। वही लुहार का काम करने वाले असलम ने बताया कि उसका खोखा भी आग में जल गया है। नाई का काम करने वाले संदीप व चाय का काम करने वाले समीम का खोखा भी बुरी तरह से जल गया है। खोखा मालिक के अनुसार लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
यहां लकड़ी के खो-खो में आग लगने से खो खे मालिक को लाखों का नुकसान हो गया। वहीं कस्बे में इस मामले में चर्चा बनी हुई है की खो खो में कुछ लोग अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल बिक्री करने का काम कर रहे थे। जिस कारण इतनी भीषण आग लगी है। अगर नगर पंचायत के कर्मचारी मौके पर पहुँच कर समय से नहीं पहुंचते तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। खोखे में आग लगते समय खोखे से डीजल व पेट्रोल के ड्रम निकालने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Report- Vijay pandit
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :