बिजनौर: पुलिस ने मोबाइल लूटरे गैंग का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस (Bijnor Police) ने आज (शनिवार) मोबाइल लूटने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस (Bijnor Police) ने आज (शनिवार) मोबाइल लूटने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों लोग सड़क पर चल रहे राहगीरों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे। इस गैंग के तीनों सदस्यों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, थाना धामपुर पुलिस (Police) ने आज मोबाइल लूट गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि यह तीनों लुटेरे काफी समय से सड़क पर चलने वाले राहगीरों का मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके पास से बाइक सहित कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस ने इनके पास से नशे की गोलियां भी बरामद की हैं।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत को संबोधित कांग्रेस महासचिव करेंगी प्रियंका गांधी

पुलिस (Police) पूछताछ में पता चला है कि यह काफी समय से मोबाइल लूटने का काम करते थे। यह सभी युवक नशे के आदी थे। पुलिस ने अच्छे और मोनू सहित इनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें पुलिस जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

रिपोर्ट- फैसल खान, बिजनौर

Related Articles

Back to top button