समाजवादी छात्रसभा ने बढ़ती महंगाई और अपराध को लेकर राष्ट्रपति-राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
डीजल-पेट्रोल,रसोई घरेलू गैस सिलेंडर दामो में बेतहाशा वृद्धि को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने अमेठी उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
देश में बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता की आवाज को समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से बुलंद किया है. डीजल-पेट्रोल,रसोई घरेलू गैस सिलेंडर दामो में बेतहाशा वृद्धि को लेकर समाजवादी छात्र सभा (samajwadi student wing) ने अमेठी उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
समाजवादी छात्रसभा (samajwadi student wing) के हजारों कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि, प्रदेश और देश मे भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जन मानस के साथ सभी वर्ग त्रस्त व अपने आपको ठगा, असुरक्षित महसूस कर रहा है, जनहित में हम समाजवादी (samajwadi student wing) लोग आपका ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित कराते हुए हस्तक्षेप की मांग करते है.
1.केंद्र में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार डीजल-पेट्रोल व घरेलू गैस सिलेंडर में बेतहाशा वृद्धि व विभिन्न वस्तुओं पर बढ़ती मंहगाई के कारण आम जनमानस के सामने संकट उत्पन्न हो गया है.
2.केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि कानून से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नही मिल पायेगा,सरकार ऐसे काले कानून को वापस ले.
3.योगी सरकार में हत्या ,लूट,छिनैती,डकैती अपहरण,बलात्कार में आई बाढ़ व ध्वस्त कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाया जाय.
4.केंद्र में भाजपा सरकार की गलत नीति निजीकरण से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, महगांई ,तानाशाही सरकारी संस्थाओं पर हिटलर शाहों का कब्जे पर अंकुश लगाया जाए.
5.प्रदेश-देश मे आजादी के बाद भाजपा राज में बेरोजगारी सबसे जादा बढ़ी है,रोजगार के नाम पर युवाओं के हाँथ में झुनझुना पकड़ा दिया गया है.
6.महिलाओं ,व्यापारियों के ऊपर उत्पीड़न पर अंकुश लगाया जाये.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :