बागपत : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ कई अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत किए गए आयोजन में चित्रकला, निबंध और कविता प्रतियोगिता रखी गई थी। प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। बागपत जनपद में एक माह तक चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत समापन पर जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें – अजब गजब- ट्रेन के नीचे से रास्ता पार कर रही थी महिला फिर अचानक चल पड़ी ट्रेन….
इस दौरान अधिकारियों ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया है। वही कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे सड़क हादसों में कमी आए। उन्होंने कहा कि 18 साल से छोटे बच्चों को उनके पालक गाड़ी ना दें। गाड़ियों के दस्तावेज और बीमा के साथ सभी दस्तावेज कंप्लीट रखें। ताकि उन्हें किसी प्रकार की यात्रा के दौरान परेशानी ना हो। साथ ही सड़क हादसों में अंकुश लगे इसके लिए बाइक चलाने वाले लोगों से विशेष अनुरोध किया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें. यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें।
Report-अजय त्यागी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :