Farmer Protest: भाकियू ने पूर्वांचल में करेगी महापंचायत, इन जिलों में होगी महापंचायत…

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू पूरे यूपी में किसान महापंचायत अयोजित करेगी

नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर करीब तीन महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन अबतक पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही सीमित रहा है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फैल रहा है. वहीं किसान आंदोलन बहुत तेजी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैलने के बाद अब पूरे यूपी में बढ़ रहा है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) अवध और पूर्वांचल के जिलों में भी किसान महापंचायत अयोजित करने की तैयारी में जुट गयी हैं . भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने ऐलान किया है कि (24 फरवरी 2021) को बाराबंकी में और (25 फरवरी 2021) को बस्ती में महापंचायत करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू पूरे यूपी में किसान महापंचायत अयोजित करेगी. यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी के हैदरगढ़ में 24 फरवरी को भाकियू (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे. इसके बाद 25 फरवरी को पूर्वांचल के बस्ती जिले के मुण्डेरवा में भी किसान महापंचायत में नरेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन ढ़ाई महीने से लगातार जारी है. भाकियू (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार किसानों के बीच फूट डाल रही है. बीते (गुरुवार) को टिकैत बोले कि किसान यूनियन एकजुट है और रहेगा.

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा 

बता दें कि भाकियू (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर लिखा “केंद्र सरकार ऐसी किसी गलतफहमी में न रहे कि किसान फसल काटने के लिए अपने गांव वापस चेले जाएगें, अगर सरकार ने दबाव बनाया तो हम अपनी फसलों को आग लगा देंगे, वे यह न सोचें कि किसान का आंदोलन दो महीने में खत्म हो जाएगा. टिकैत ने कहा कि किसान फसल भी काटेंगे और आंदोलन भी करेंगे.

भाकियू नेता ने कहा कि कृषि कानूनों कि वापसी तक घर ना जाने कि बात को दोहराते हुए टिकैत बोले कि किसानों को अपनी एक फसल के बलिदान के लिए तैयार रहना है.

ये भी पढ़ें- झाँसी : प्रशासन का कड़ा रुख, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेसियों को किया गया नज़रबंद

राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता ने पश्चिम बंगाल के किसानों को फसलों का सही मूल्य नहीं दिया है. टिकैत ने कहा कि किसानों का यह आंदोलन आने वाले दिनों पश्चिम बंगाल तक फैलेगा. भाकियू नेता बोले कि क्या पश्चिम बंगाल कोई बाहरी राज्य है? तो क्यों फिर हम पश्चिम बंगाल क्यों नहीं जा सकते? वहां के किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.

राकेश टिकैत ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल जाने की प्लान इसलिए नहीं बना रहे हैं, क्योंकि वहां चुनाव होने वाले हैं. बल्कि किसानों के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए जा रहे हैं. राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भी किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ : महिलाओं ने होमगार्ड को जमकर पीटा, घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ का लगा आरोप

किसान दिल्ली कुच करेंगे

भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ऐलान किया कि हरियाणा के बाद वे पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात समेत देश के अन्य हिस्सों में भी महापंचायत करेंगे.टिकैत ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में “किसानों की ट्रैक्टर रैली” के लिये आह्वान किया गया था, राकेश टिकैत ने कहा अगली बार किसान कृषि उपकरण के साथ देश की राजधानी दिल्ली में कूच करेंगे.

Related Articles

Back to top button