अमेठी : महंगाई को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

अमेठी में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा बढ़ते डीजल पेट्रोल व गैस के दामों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता गौरीगंज मुख्यालय से कलेक्ट्री तक किया प्रदर्शन, जिसमें एनएसयूआई के छात्रों ने नारेबाजी के साथ साथ "अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल डीजल नब्बे पेट्रोल 100, 100 में लगा धागा सिलेंडर उछल के भागा" नारे के साथ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।

अमेठी में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा बढ़ते डीजल पेट्रोल व गैस के दामों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता गौरीगंज मुख्यालय से कलेक्ट्री तक किया प्रदर्शन, जिसमें एनएसयूआई के छात्रों ने नारेबाजी के साथ साथ “अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल डीजल नब्बे पेट्रोल 100, 100 में लगा धागा सिलेंडर उछल के भागा” नारे के साथ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।

ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …

वीओ- प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती डीजल और पेट्रोल व रसोईघर से आम जनमानस के साथ-साथ छात्रों को भी समस्याएं हो रही है जो छात्र छात्राएं हॉस्टल में हैं उनको सिलेंडर के बढ़ते दामों से बहुत सारी समस्याएं हैं और वही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि छात्रों को तो छात्रवृत्ति नहीं दे रहे हैं और उन्हें बढ़ती महंगाई से ही परेशान करने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है।

REPORT-HANSRAJ SINGH

 

Related Articles

Back to top button