18 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट…

देश के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

देश के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अबूझ मुहूर्त को देखते हुए भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के तारीख की घोषणा कर दी गई।

ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …

बद्रीनाथ मंदिर को खोले जाने का मुहूर्त मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में निकाला गया। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सवा चार बजे खुलेंगे।

चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे। बद्रीनाथ सहित चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद हो जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं।जब दोबारा भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं, तो मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। कोरोना संकट के चलते इस यात्रा से जुड़ी गाइडलाइंस जल्द जारी की जा सकती है। यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर भी जल्दी ही कोई सूचना मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button