Lockdown को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर, देश में लागू हो सकता है लॉक डाउन-5
देश में कोरोनावायरस संक्रमण तमाम कोशिशों के बावजूद तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार 26 मई तक 1.45 लाख तक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंच गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है। डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने की तैयारी में है। इससे पहले
आपको बता दें कि 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है। 25 मार्च से ही देश में लॉकडाउन जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, सभी राज्यों से प्रधानमंत्री कार्यालय चौथे चरण के लॉकडाउन की रिपोर्ट मांगेंगे। 18 मई से 31 मई तक के लिए चौथे चरण का लॉकडाउन है। सरकार राज्यों से आयी रिपोर्ट के बाद ही कोई फैसला करेगी। हालांकि इस बात की उम्मीद कम है कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ वीडियो मीटिंग करेगी जैसा कि वह पहले करती रही है।
पीएम मोदी 31 मई को मन की बात करने वाले हैं। चौथे चरण के लॉकडाउन का आखिरी दिन भी इसी दिन है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी दिन लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :