मनोज तिवारी ने कहा -अभी भी हु उम्मीद में
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर पुरे देश की आंखे तिकी है,वही शुरुवाती रुझान की बात करे तो बीजेपी २० से निचे ही सिमटी हुयी नजर आ रही है ।बढ़ते रुझानों से आप पार्टी में ख़ुशी की लहर है तो वही बीजेपी में आखिरी नतीजों का बेसब्री से इंतजार है ।
अगर बात करे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की उनका कहना है की हम अभी भी आशान्वित हैं।बता दे ,मनोज तिवारी ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, जो भी नतीजे आएंगे। मैं जिम्मेदारी लूंगा और मेरा सीना सबसे आगे है। जो भी नतीजे आएंगे, मैं पार्टी का दिल्ली में अध्यक्ष हूं, मेरी ही जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि अभी रुझान शुरुआती हैं और कई सीटों पर बढ़त का आंकड़ा मामूली है। मुझे अभी भी उम्मीद है।
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि शुरुआत हुई तो हम 13-14 सीट पर आगे थे, अभी हम 20-22 सीटों पर आगे हैं, इसलिए हमें थोड़ी देर और इंतजार करना चाहिए. अभी भी मुझे लग रहा है कि नतीजे हमारे पक्ष में आ सकते हैं. अभी मैं आशान्वित हूं. रुझानों में तब्दीली हो सकती है.
Manoj Tiwari, BJP Delhi Chief: I am not nervous. I am confident that it will be a good day for BJP. We are coming to power in Delhi today. Don't be surprised if we win 55 seats. #DelhiResults pic.twitter.com/3xPHnd6qNf
— ANI (@ANI) February 11, 2020
एग्जिट पोल आने के बाद मनोज तिवारी ने एक ट्वीट करके 48 सीटें जीतने का दावा किया था. मनोज तिवारी ने लिखा, ‘ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे. मेरी ये ट्वीट संभाल के रखियेगा. बीजेपी दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे.’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :