झांसी: प्रशासन का कड़ा रुख, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेसियों को किया नज़रबंद
कृषि कानून के विरोध में देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के तहत आज (गुरुवार) किए गए रेल रोको अभियान के तहत रेल रोकने हेतु निकलने के पहले ही कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।
कृषि कानून के विरोध में देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के तहत आज (गुरुवार) किए गए रेल रोको अभियान के तहत रेल रोकने हेतु निकलने के पहले ही कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ आदि नेताओं को पुलिस (police) ने घरों में ही कैद कर दिया। इन नेताओं के घरों के बाहर सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
कांग्रेसी नेताओं ने जब निकलने की कोशिश की तो पुलिस (police) से उनकी तीखी झड़प भी हो गई। हालांकि, बाद में सभी कांग्रेसी शहर अध्यक्ष के आवास पर इकट्ठा हुए और वहीं पर पहुंचकर एसडीएम ने कांग्रेसियों का ज्ञापन लिया।
ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …
सरकार को कुंभकरणी की नींद से जगाने का प्रयास जारी रहेगा
हम किसानों के साथ हैं #रेल #रोको #किसान #आंदोलन#नजरबंद@SocialMediaUPCC @priyankagandhi @INCUttarPradesh pic.twitter.com/iPndeeX9SW— Pradeep Jain Aditya (@pradeepjain52) February 18, 2021
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य (Pradeep Jain Aditya) ने कहा कि देश के लोकतंत्र को लूटा जा रहा है। पहले एयरपोर्ट लूटे गए, फिर ट्रेन लूटी गई और अब किसानों को लूटने की कोशिश की जा रही है। 200 किसानों की शहादत के बाद जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने जाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता उनका मखौल उड़ाते हैं।
ये भी पढे़ें- महापंचायत में बोले जयंत चौधरी- सरकार को हर हाल में ये काला कानून वापस लेना ही होगा अन्यथा…
उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की मानवीय संवेदनाएं हैं, जिन्हें अब आम जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि पुलिस (police) ने लाठियां और गोलियां नहीं दागीं, जबकि देश के कई हिस्सों में पुलिस ने आतातायी रवैया अपनाया है, जो केवल और केवल सरकार के इशारे पर किया गया है।
ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने उन्नाव में महिला उत्पीड़न की जघन्य घटना को बताया मानवता के लिए शर्मसार, बोले- ऐसे दरिन्दों को…
रिपोर्ट- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :