7 साल बाद “जया बच्चन” पहली बार मराठी फिल्म में आएंगी नजर

बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेत्री जया बच्चन हैं। जो वर्तमान में 2004 से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में संसद सदस्य हैं। जोकि उन्हें 1992 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया था।

बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेत्री जया बच्चन हैं। जो वर्तमान में 2004 से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में संसद सदस्य हैं। जोकि
उन्हें 1992 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया था। वही अब फिर से जया बच्चन के फैंस के लिए
एक बड़ी खुशखबरी सुनने में आ रही है। जो कई वर्षों से एक्टिंग की दुनिया से दूर रहे चुकी जया बच्चन एक्टिंग की दुनिया में
फिर से आ रही हैं। आपको बता दें जया बच्चन एक मराठी फिल्म में लगभग 7 साल के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी
करने वाली है। वही जया बच्चन के कैरियर की पहली मराठी फिल्म होगी ।

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के इस विधायक को छह साल के लिए किया निष्कासित, ये वजह आई सामने…

जानकारी अनुसार जया बच्चन जिस फिल्म में काम करने जा रही हैं वह मराठी निर्देशक गजेंद्र अहिरे के निर्देशन में बन रही
फिल्म है। जो गजेंद्र अहिरे करीब 50 मराठी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। जो उनकी मराठी फिल्मों में शेवरी, अनुमति और द
साइलेंस बीइंग क्रिटिकल का नाम है। फिल्मी पर्दों पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब वही उनकी फिल्म जया बच्चन के साथ पर्दे
पर नजर वाली है। जिसकी शूटिंग सिर्फ 20 दिनों में पूरी होगी। जबकि इस फिल्म का क्या नाम है अभी प्रदर्शित नही है।
वही आपको बता दें इससे पहले जया बच्चन ने आखिरी बार 2012 में दिवंगत रितुपर्णो घोष की सनग्लास के लिए शूटिंग की,
किया था जहां पर उन्होंने पहली बार नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था। जोकि फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई थी ।

Related Articles

Back to top button