कौशाम्बी: पशु तस्करों ने किया सिपाही पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, 18 बैलों के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 बैल बरामद किया है। वही 4 बैलों की मौत हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में मुखबिर की सूचना पर पशु तस्करों (Animal smugglers) को गिरफ्तार करने पहुची पुलिस टीम के सिपाही पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया गया है। इस दौरान सिपाही की मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई और सिपाही को मामूली चोट लगी है।
तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है
वही पुलिस ने पशु तस्करों (Animal smugglers) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 बैल बरामद किया है। वही 4 बैलों की मौत हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।
नौबस्ता से एक ट्रक में बैलो को लादकर कोलकत्ता ले जाया जा रहा है
मामला सैनी थाना क्षेत्र के कमसिन चौराहे के पास का है। जहां सैनी कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कानपुर के नौबस्ता से एक ट्रक में बैलो को लादकर कोलकत्ता ले जाया जा रहा है।
ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …
मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ कमसिन पहुंचे। पुलिस टीम ने बैलों से लदे ट्रक को आता देख घेरा बंदी किया और ट्रक को रोकने का इशारा किया गया।
तभी तस्करो (Animal smugglers) ने पुलिस टीम में रहे सिपाही राहुल की गाड़ी में टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान सिपाही राहुल चक की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही को भी मामूली चोट लगी है।
सैनी पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक से 14 जिंदा बैल और 4 मृत बैल को बरामद किया है। पुलिस ने मृत बैलों के शव के लिए पशु चिकित्सक को सूचना दी है।
मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रक में बैल कोलकाता ले जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया है। जिसमें दो तस्करो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अट्ठारह बैल बरामद किए गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :