उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …
अब घायल की मां का बयान सामने आया है। घायल किशोरी की मां ने कहा कि तीनी बच्चियां घर से घास लेने गई थी । जब बहुत देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो उसे ढूढंना शुरु किया।
यूपी के उन्नाव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जंगल में एक साथ तीन दलित लड़कियां सदिंग्ध अवस्था में पाई गई हैं। जिनमें से दो लड़कियों की मौत एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले को लेकर पूरे प्रशासन में हड़कंप में मच गया है। तो दूसरी तरफ मामलें में विपक्ष भी सरकार को घेर रही है।
जब बहुत देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो…
अब पीड़िता की मां का बयान सामने आया है। किशोरी की मां ने कहा कि तीनी बच्चियां घर से घास लेने खेत में गई थी । जब बहुत देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो उसे ढूढंना शुरु किया।
बाबू हमारी आंखे नही खोल रही थी…
जब पता चला कि किशोरी खेत में है तो हमने सोचा कि डर की वजह से खेत में छिप गई होंगी। जब हमने खेत में जाकर देखा तो बाबू हमारी आंखे नही खोल रही थी। हमने अपने कपड़े से मुंह साफ किया, झाग निकल रहा था।
हम ध्यान नही दे पाए कि हाथ पैर बंधे हैं या नही। रोज की तरह चारा लेने जाती थी हम जानवर लेकर जाते थे। एक नातिन है, दो परिवार की हैं। पुलिस ने हम लोगों को कुछ भी नही बताया है। हमारी गांव में किसी से कोई रंजिश नही है। ऐसे हम किसी को कैसे कह दें।
हमारे घर से विकास व तीन लोग थाने में बिठाए हैं।
ये भी पढ़ें – अजब गजब- ट्रेन के नीचे से रास्ता पार कर रही थी महिला फिर अचानक चल पड़ी ट्रेन….
वहीं दूसरी तरफ घटना के विरोध में स्थानीय और परिजन धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने रात से परिजनो को थाने में बैठाकर रखा इस इसके विरोध में धरना दिया जा रहा है। पुलिस की लापरवाही को लेकर नाराज ग्रामीण धरना दे रहे है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद है।
क्या है पूरा मामला
उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बाबूरिहा गाँव की तीन नाबालिग लड़कियां जंगल चारा लेने गयी थी।देर शाम तक घर वापस नही आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गाँव के ही सूर्यबली के खेत में दुपट्टे से बंधी हुई थी। काजल 13 वर्ष और कोमल 16 वर्ष,रोशनी 14 वर्ष अचेत अवस्था में एक खेत में पड़ी पायी गयी। जिसपर आनन फानन में परिजन नजदीक असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने दो लड़कियों काजल और कोमल को मृत घोषित कर दिया, वही रोशनी को गंभीर हालत में जिलाअस्पताल भेज दिया गया।
आनन्द कुलकर्णी ने मौके पर पहुँच मामलें की गंभीरता से जांच
मामलें की सूचना पर जनपद में हड़कंप मच गया।आनन फानन में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने मौके पर पहुँच मामलें की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। घटना के संबंध में एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि दो लड़कियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है तीसरी लड़की का ईलाज चल रहा है।मौके पर झाग मिलने प्रथम दृष्टया पॉइजनिंग का मामला लग रहा है।पुलिस गंभीरता के साथ मामलें की जांच कर है।
संदिग्ध हालात में मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की चर्चाएं जोर पकड़ रही है
वही बाबूरिहा की घटना को लेकर ग्रामीणों में किसी अनहोनी की शंका जाहिर की है।उक्त तीनों लड़कियां दोपहर से गायब होने के लगातार परिजनों की तलाश के बाद देर शाम खेत में संदिग्ध हालात में मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की चर्चाएं जोर पकड़ रही है।
रोशनी को रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर रिफर कर दिया गया है
ऐसे में मामलें की जानकारी प्राप्त होने पर आईजी लक्ष्मी सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँच मामलें की छानबीन कर रहे हैं।वही देर शाम गंभीर रूप हालात में रोशनी को रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर रिफर कर दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :